BATTLEGROUND Game से पैसे कैसे कमाये ?
HOW TO EARN MONEY FROM BATTLEGROUND GAME
Hye Friends, जैसा कि आप इस आर्टिकल के शीर्षक को देखकर समझ ही चुके होंगे कि हम आपको यह जानकारी के बारे में आज बताने वाले हैं । जी हां दोस्तों आपने शीर्षक सही पड़ा है। आज हम आपको बैटलग्राउंड गेम से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में बताएंगे। क्योंकि दोस्तों यह गेम अभी अभी कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया गया है, जो कि एक भारतीय गेम है तो दोस्तों आप इस गेम को खेलने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं। यदि आप इस आर्टिकल को शुरू से लेकर एंड तक पढ़ेंगे। तो चलिए दोस्तों हम आपका वक्त ज्यादा बर्बाद नहीं करेंगे और आपको सीधे आर्टिकल के अंदर ले चलते हैं। तो चलिए फ्रेंड्स आर्टिकल को स्टार्ट करते हैं-
दोस्तों जैसा कि हम सबको पता है कि PUBG Game आज हर बच्चे की जुबान पर है। उसी प्रकार आज हर व्यक्ति की जुबान पर बैटल ग्राउंड गेम भी है। क्योंकि Friends, यह एक वीडियो गेम है ,जो इस वक्त बहुत ज्यादा FAMOUS हो रहा है और जो लोगों Game खेलने के शौकीन है । उनके लिए यह एक BEST GAME बना चुका है। परंतु मित्रों क्या आप जानते है कि आप बैटलग्राउंड गेम से पैसे कमा सकते है। यदि नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद अवश्य आप बैटलग्राउंड गेम से पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों इसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको किस आर्टिकल के अंदर देंगे बस आपको एक एक बात पर ध्यान देना होगा। फिर आपको दूसरा आर्टिकल पढ़ने की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी। हां वह बात अलग है कि यदि भविष्य में इसमें कोई बदलाव आ जाए तो हो सकता है आपको अन्य आर्टिकल पढ़ने की भी जरूरत पड़ सकती है। वरना हमने इस आर्टिकल के अंदर हर वह चीज कवर की है जिससे आप बैटलग्राउंड गेम से पैसे कमा सकते हैं।
Friends, सर्वप्रथमस हम तुमको बता दे की बैटलग्राउंड गेम को आप अपने smartphone और computer दोनों पर ख़ेल सकते है । Friends, आप mobile में battleground game खेलना चाहतें है तो इसे गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में download कर सकतें है लेकिन मित्रों यदि तुम Computer में यह गेम खलेना चाहतें है, तो आपको इसे Buy करना पड़ता है।
Battleground गेम से पैसे कैसे कमाए ?
Friends, मैं आपको बताना चाहूंगा के कई ऐसे व्यक्ति हैं, जो बैटलग्राउंड गेम के दीवाने हो चुकें है और वह सारा वक्त अपने mobile aur computer battleground game खेलने में लगा देते हैं। खेलकरजिससें सिर्फ़ आपका time Weste होता है। परंतु अब आप इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद बैटलग्राउंड गेम पैसे भी कमा सकते है। मित्रों यदि आप बैटलग्राउंड गेम खेलतें है और इस गेम के खेलने के साथ आप इससे पैसे भी कमाना चाहतें है, तो आपको यह Article complete पढ़ना चाहिए। क्योंकि आज हम आपको battleground Game से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में complete knowledge देने वाले है।
Battleground Game से पैसे कैसे कमाये ?
Friends, आपको बता दे कि battleground game की ओर से paise कमाने का कोई तरीका नही दिया गया है और न ही Battleground Game कोई अर्न मनी एप है। किंतु दोस्तों फिर भी ऐसे तरीक़े available है जिनके उपयोग से आप बैटलग्राउंड गेम से पैसे कमा सकते है।
क्योंकि Battleground Game बहुत ज़्यादा famous हो रहा है। तो आज बहुत सारी ऐसी वेबसाइट तथा ऐप और आ चुके है जो आपकों बैटलग्राउंड गेम खेलने और जीतने पर पैसे कमाने का अवसर प्रदान करते है। हो सकता है दोस्तों आपको मेरी बातों पर विश्वास नहीं हो रहा होगा। लेकिन यही सत्य है आप कुछ वेबसाइट या ऐप का इस्तेमाल करके बैटलग्राउंड गेम से पैसे कमा सकते हैं। इसलिए मित्रों यदि तुम बैटलग्राउंड Game के शौकीन है और बैटलग्राउंड गेम खेलकर सिर्फ़ अपना टाइम वेस्ट करते है। तो आप हमारे बताये गये तरीको का प्रयोग करके बैटलग्राउंड गेम से पैसे कमा सकते है।
Battleground Game से पैसे कमाने के तरीक़े ?
बैटलग्राउंड गेम से पैसे कमाने के कई तरीक़े हो सकते है। परंतु मित्रों हम आपको उन दो तरीकों के बारे में बताने वाले है, जो सबसे नए हैं और जिनके बारे में आज तक किसी ने नहीं बताया होगा आपको। और जिनको इन तरीकों के बारे में पता है। वह वर्तमान समय में सबसे ज्यादा इस तरीके का उपयोग उपयोग कर रहे हैं। तो चलिए दोस्तों जानते हैं वह कौन से तरीके हैं।
Battleground Game गेम टूर्नामेंट से पैसे कमाये ?
बैटलग्राउंड गेम की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बैटलग्राउंड गेम टूर्नामेंट के आयोजन के लिए वेबसाइट और एप को विकसित किया जा चुका है, जिसमे भाग लेकर करके आप पैसे कमा सकते है। बैटलग्राउंड गेम के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए आपकों कुछ प्रवेश फीस मेरा मतलब आप की एंट्री फीस देनी पड़ती है, जिसके बाद आपको रूम आईडी और पासवर्ड दिया जाता है जिसकी help से आप Battleground tournament में भाग ले पाते है।
बैटलग्राउंड गेम के Tournament से अधिक से अधिक पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा बंदो को मारना पड़ता है क्योंकि इसमें आपको “प्रत्येक बंदे के मरने” के हिसाब से paise मिलते है यह पैसे 10-15-25-50 कुछ भी हो सकते है जोकि उस game के Tournament पर डिपेंड करता है। बैटलग्राउंड गेम के टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करने के लिए आपको PUBG बैटलग्राउंड गेम के टूर्नामेंट की ऐप को download करना पड़ता है जिसमे से कुछ Apps के नाम इस प्रकार है।
1. PlayerZon
2. Gaming monk
3. Gamerz Area
सर्वप्रथम Friebds, आपकों कोई भी बैटलग्राउंड गेम के टूर्नामेंट एप को download करना है।
अब इसमें रजिस्ट्रीकरण करने के लिए नाम ,मोबाइल नंबर, उपयोगकर्ता आईडी, जीमेल आईडी तथा पासवर्ड, डालकर लॉगिन करें।
मित्रों जैसे ही आप कैसे लॉगिन करोगे तो लॉगिन करने के बाद आपको इसमें कई बैटल ग्राउंड टूर्नामेंट देखने को मिलते है और साथ में प्रवेश फीस और समय की information मिलती है। दोस्त आप जिस Battleground Tournament में participate करना चाहते है। प्रवेश फीस आई मीन एंट्री फीस के साथ भाग ले सकते है और खेल सकते है। अब आप जैसा बैटलग्राउंड गेम खेलतें है आपको उसके हिसाब से पैसे मिलते है।
Friends, आप अपने बैटलग्राउंड गेम के Gamer दोस्तों को इस App पर रेफरल Code द्वारा ज्वाइन करके भी आप पैसे कमा सकते है। बैटलग्राउंड गेम से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा इसी तरीक़े का प्रयोग किया जाता है ,जो लोग केवल PUBG खेलकर अपना वक्त ख़राब करते है। उनके लिए यह बैटलग्राउंड गेम से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है
Youtube पर Battleground Game से पैसे कमाये ?
दोस्तों आपको बताना चाहूंगा कि यूट्यूब ऑनलाइन पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है और ख़ासकर गेमर अर्थात GAME खेलने वालों के लिए भी यूट्यूब ऐसे program लाता रहता है, जिसे वह टूर्नामेंट गेम ख़ेल सकें और साथ में पैसे भी कमा सकें।
दोस्तों आपको बता दें कि यूट्यूब पर आपको गेमर के लिए अलग से section मिलता है । जहाँ पर दुनिया भर से Gamer अपने लाइव गेम यूट्यूब पर खेलते है या फिर अपने खले गये game को mobile aur computer पर record करने के बाद उसे Youtube पर upload कर देते है। और जैसे-जैसे आपकों लोगों देखना पसंद करने लग जाते है। तो वह आपके साथ जुड़ने लगते है और फिर आप उस यूट्यूब चैनल की सहायता से पैसे कमाना शरू कर पाते है। यूट्यूब से पैसे कैसे कमातें है इसके लिए यह पोस्ट पूरी अवश्य पढ़े। FMLIKES
दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप एक बार यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर लाने में कामयाब हो जाते है तो आप यूट्यूब पर लाइव पब्जी गेम खेलकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है । साथ ही आप यूट्यूब पर पॉपुलर भी हो सकते है। दोस्तों आप इन दोनों तरीको का इस्तेमाल से बैटलग्राउंड गेम से पैसे कमा सकते है। परंतु हम आपको बता दें कि लोगों को बैटलग्राउंड गेम की लत लग जाती है।
जो उनके लिए बहुत ज्यादा ख़तरनाक हो सकती है। इसलिए दोस्तों आपको हम यह भी सलाह देंगे कि आप जरूरत से ज्यादा कोई भी गेम ना खेलें। इससे आप अपने शरीर का ख्याल नहीं रख पाओगे और बीमार पड़ जाओगे। क्योंकि दोस्तों यदि आप बैठे-बैठे सिर्फ गेम खेलने पर लग जाओगे तो आपका शरीर के अंदर जो प्रतिरोधक क्षमता होती है। वह कमजोर हो जाएगी और आप बीमार पड़ जाओगे। जिससे आपको कई रोग हो सकते हैं। इसलिए आप एक निश्चित टाइम टेबल बनाकर ही इस गेम को खेलें जिसे आपको इस गेम की लत न पड़े और आप अपने बाकी कामों को भी कर सकें।
आखिरी शब्द
तो दोस्तों यदि यह जानकारी आपने शुरू से लेकर ध्यानपूर्वक पढ़ी है तो आप इस आर्टिकल के अंदर दी गई प्रत्येक बात को समझ चुके होंगे। दोस्तों यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर शेयर करें । जिससे अन्य लोगों को भी यह जानकारी प्राप्त हो सके। और वैसे भी इस आर्टिकल को शेयर करने में आपका क्या जा रहा है इसलिए यार प्लीज इस आर्टिकल को शेयर करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान सकें धन्यवाद।