Internet kya hai? Full information 2022

Internet kya hai? Full information 2022

नमस्कार दोस्तों क्या तुम जानते हो इंटरनेट के बारे में। जहां तक मुझे पता है कि वर्तमान समय में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहा है और अधिकतर काम अब इंटरनेट के द्वारा ही किए जा रहे हैं और आप भी अवश्य ही इंटरनेट का इस्तेमाल करते होंगे,

परंतु यदि आप से पूछ लिया जाए कि इंटरनेट क्या है? तो शायद ही आप इसका जवाब सही ढंग से दे पाएंगे। तो दोस्तों इसीलिए आज हम इंटरनेट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां इस आर्टिकल के अंदर बताने वाले हैं, जिनको तुम्हें जानना अति आवश्यक है। यदि तुम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो तो।

क्योंकि इंटरनेट हमारे हर काम में इस्तेमाल किया जा रहा है और इसका उपयोग दिन और रात बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में सभी लोग इस पर डिपेंड हो चुके हैं। आपको इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां अवश्य जाननी चाहिए। तो चलिए दोस्तों इस जानकारी को स्टार्ट करते हैं और तुम्हें बताते हैं इंटरनेट से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां-

इंटरनेट क्या है?

दोस्तों इंटरनेट international networking का लघु नाम है। ये इस संसार में फैले हुए सभी छोटे-बड़े लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल एवं विश्वव्यापी जाल अर्थात ग्लोबल नेटवर्क है। जो कि अलग-अलग सन्चारों के जरिए सामान्य नियमों का अनुपालन कर एक दूसरे से संपर्क स्थापित करता है एवं इसके अलावा सूचनाओं का आदान प्रदान करता है।

यह दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है जो कि इस संसार में फैले लोगों, सार्वजनिक, शैक्षिक, व्यापारिक सरकारी नेटवर्कों के एक दूसरे से जुड़े होने से बनता है। दोस्तों तुम्हें बता दूं कि हर वह वस्तु जो इंटरनेट से जुड़ी हुई है वह प्रत्येक कंप्यूटर सर्वर से जुड़ी हुई हैं। दुनिया के सभी सर्वर अलग-अलग संचार के जरिए आपस में अर्थात एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं। इन सभी के बीच डाटा का transfer, internet protocol and pocket switching के माध्यम से होता है।

दोस्तों आपको बता दूं कि दुनिया के किसी भी कंप्यूटर को यदि हम इंटरनेट से जोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए हमें इंटरनेट सेवा देने वाले अर्थात इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर की सेवा लेनी होती है। दोस्तों टेलीफोन लाइन, वायरलेस तकनीकी के माध्यम से कंप्यूटर को इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर के सर्वर से जोड़ा जाता है। और इसके लिए हमें यह सेवा प्रदान कराने वाले को कुछ शुल्क अर्थात रुपए देने पड़ते हैं।

दोस्तों इस संसार के सभी सर्वर सैटेलाइट तथा अन्य संचार आपस में कनेक्ट रहते हैं एवं सूचनाओं को पहुंचाने में मदद करते हैं। World wide web का जब से विकास हुआ है और TCP/IP आया है तब से इस तरह नियमों का परिपालन ने इंटरनेट को नया आयाम प्रदान कर आया है। दोस्तों आज के समय में इंटरनेट पर उपलब्ध प्रमुख सुविधाएं निम्नलिखित हैं-

नेटवर्किंग साइट-
इलेक्ट्रॉनिक मेल-
वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकोल-
वर्ल्ड वाइड वेब-
इंटरनेट प्रोटोकोल टीवी-
इंटरनेट प्रोटोकोल-
ई-कॉमर्स-
चैटिंग-
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग-
ऑनलाइन शॉपिंग-
अन्य सुविधाएं-

इंटरनेट का विकास-

दोस्तों हमने इंटरनेट क्या है? यह तो जान दिया है पर अब हम यह जानेंगे कि आखिर इंटरनेट का विकास कैसे हुआ है। एवं इसकी स्थापना से संबंधित भी अन्य जानकारियां भी हम जानेंगे।

तो दोस्तों इसकी स्थापना करने का विचार सबसे पहले 1962 में प्रो.जे.सी. लिक्लाइडर को आया और उन्होंने इसकी स्थापना कर दी। किसी वजह से इनको इंटरनेट का जनक कहा जाता है। दोस्तों प्रो.जे.सी. लिक्लाइडर ने कंप्यूटर की एक विश्वव्यापी अंतर संबंधी श्रंखला की कल्पना की जिसके माध्यम से कुछ आंकड़ों और कार्यक्रमों को तत्काल प्राप्त किया जा सकता था।

दोस्तों भले ही इंटरनेट की स्थापना 1962 में हुई हो परंतु इसका प्रारंभ 1969 अमेरिकी रक्षा विभाग द्वारा अर्पानेट के विकास से किया गया। मित्रों अर्पानेट को संपूर्ण दुनिया का प्रथम नेटवर्क कहा जाता है जिसमें चार दूरस्थ कंप्यूटर एक दूसरे से आपस में कनेक्ट थे। अगले 20 सालों तक इंटरनेट का इस्तेमाल रक्षा और अनुसंधान तथा शिक्षा संसाधनों में ही होता रहा 1989 इंटरनेट को आम जनता के लिए चालू कर दिया गया और इसका लोग बहुत इस्तेमाल करने लगे। यहां से इंटरनेट के क्षेत्र में व्यापक बृध्दि होना शुरू हो गया।

दोस्तों शायद आपको पता नहीं होगा कि इंटरनेट में पैकेट स्विचिंग का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें विभिन्न सूचनाओं को बंडल अर्थात पैकेट बनाकर एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया जाता है । इस वजह से एक ही माध्यम का इस्तेमाल विभिन्न उपयोगकर्ताओं द्वारा किया जाता है। इसके द्वारा इस संसार के कंप्यूटर एक दूसरे कंप्यूटर से सीधे जुड़े हुए बिना भी सूचनाओं को एक दूसरे तक पहुंचा सकते हैं।

इंटरनेट का मालिक कौन है?

दोस्तो आपको क्या लगता है कि इंटरनेट का मालिक सिर्फ एक ही आदमी हो सकता है, नहीं। इंटरनेट किसी एक व्यक्ति विशेष का नहीं है । इंटरनेट पर अनेक संस्थानों, निगम, सरकारी उपक्रमों, शिक्षण संस्थाओं, व्यक्तिगत संस्थानों एवं विभिन्न सेवा प्रदान कराने वाले लोगों का थोड़ा-थोड़ा स्वामित्व माना जा सकता है। इतना बातों पर ध्यान मत दो, बस तुम तो यह समझ लो कि इसका कोई अकेला मालिक नहीं है। मित्रों, इंटरनेट की कार्यप्रणाली की देखरेख करने एवं उनके अंतरराष्ट्रीय मानक निर्धारण करने के काम कुछ अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं करती हैं जो इंटरनेट पर आईपी पता एवं डोमेन नेम प्रदान करने का काम भी करती है।

भारत में इंटरनेट की शुरुआत-

दोस्तों हम भारत के लोग अनेकों सालों से इंटरनेट का इस्तेमाल करते आ रहे हैं, पर शायद ही किसी को पता होगा कि इंटरनेट कि भारत में शुरुआत कब की गई थी। भारत में इंटरनेट की शुरुआत 80 के दशक में हुई। जब अर्नेट के माध्यम से हमारे इंडिया के पांच प्रमुख संस्थानों को कनेक्ट कर दिया गया।

इसके पश्चात NATIONAL INFORMATICS CENTRE के द्वारा भारत के सभी जिला मुख्यालय को प्रशासनिक सुविधा देने हेतु नेटवर्क से जोड़ दिया गया। आज के समय में नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों को अपनी सेवाएं प्रोवाइड करा रहा है।

वर्तमान समय में इंटरनेट सेवा के माध्यम निम्न हैं-

INTEGRATED SERVICE DIGITAL NETWORK

MOBILE NETWORK AUR WIRELESS NETWORK

PUBLIC SWITCHED TELEPHONE NETWORK.

Free fire headshot app 👉

Download

इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक उपकरण –

Internet software (web browser)

PC (personal computer)

Telephone line aur wireless technique

IPS-internet service provider

Modem

And some other

भारत में इंटरनेट का विकास-

दोस्तों हमारे भारत में इंटरनेट की शुरुआत 15 अगस्त 1995 हुई थी। हमारे भारत में इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराने वाली पहली कंपनी का नाम VSNL है। भारत में इंटरनेट सेवा प्रारंभ कराने वाली निजी क्षेत्र की पहली कंपनी Satyam info way है। BSNL की ब्रांडेड सेवा का नाम- data one

तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको इंटरनेट क्या है एवं इससे संबंधित कुछ अन्य जानकारियां अच्छी तरह से समझ में आ चुकी होंगी। दोस्तों जो भी जानकारी अच्छी लगी हो तो अन्य दोस्तों को भी शेयर करें। धन्यवाद

Leave a Comment