Linkedin पर Account कैसे बनाये ?
How to create an account on Linkedin
हाय दोस्तों आपका स्वागत है हमारे आर्टिकल के अंदर। दोस्तों जैसा कि हम सबको पता है कि वर्तमान समय में जिस प्रकार से internet पर उपयोगकर्ता प्रतिदिन बढ़ रहे है उसके साथ साथ इंटरनेट पर बहुत सारे प्लेटफार्म भी बढ़ रहे है, जो अगर आप social media website या सोशल मीडिया प्लेटफार्म उपयोग करते होंगे तो आपने Linkedin का नाम अवश्य सुना होंगा तो इस आर्टिकल में हम लोग जानेगे कि लिंक्डइन Linkedin क्या है– और कैसे इस्तेमाल करे इसके benefits क्या है ऐसे सवालों के जवाब जानेगे।
friends, present time में लगभग लोग social media website का करते है तथा लोग अपना account बनाकर अपने दोस्तों को फॉलो करके उनके बीच connect रहते है और अपने बातो को चैटिंग chatting के माध्यम से एक दूसरे साथ शेयर करते है।लिंक्डइन बहुत तेजी से पॉपुलर हो रहा है क्योकि Linkedin बहुत ऐसे फैसिलिटी प्रोवाइड करता है जो शायद किसी social media platform पर मिलता होगा ये professional social media website है इसको अपने व्यवसाय के प्रमोशन के लिये भी इस्तेमाल करते है और इससे लोगो पैसे भी कमाते है।
लिंक्डइन क्या है?
what is linkedin in hindi लिंक्ड इन क्या है– लिंक्ड इन एक professional social media website है जो रेड हफ्फ्मन के द्वारा 28 दिसंबर 2002 में बनाया गया था।
लिंक्डिन में क्या है
लिंक्डइन एक social networking provider company service है इसके द्वारा प्रोफेशनलिस्ट अपना स्किल education से सम्बंधित अपने बारे में शेयर करते है इसके अलावा फोटो photo video शेयरिंग वेबसाइट है। ये भी एक पब्लिक प्लेटफार्म है जहा पर कोई भी आकर अपना linkedin पर अकाउंट बना सकता है। और उसके द्वारा दी जाने वाली सर्विसेज का उपयोग कर सकता है। दोस्तों आपको बता दें कि Linkedin पर बहुत ही आसानी से एक BUSINESS और कर्मचारी के बीच सम्बन्ध बनाया जा सकता है तथा यहाँ से किसी product का प्रमोशन करके सेल भी बढ़ाया जा सकता है।
LINKEDIN पर ACCOUNT कैसे बनाये?
आइये Linkedin पर अकाउंट बनाने के लिये स्टेप बाई स्टेप जानकारी लेते है।सबसे पहले आप LINCOLN APPLICATION को PLAY STORE से DOWNLOAD करले। डाउनलोड करने के बाद आपको उसे ओपन करना होगा है ओपन करते ही आपको Join Now का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करके आगे बढे। उसके बाद आपको कुछ personal पर्सनल जानकारी भरना होगा जैसे पहला नाम और अंतिम नाम, Email id, मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना होगा और Agree & Join पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद आपसे कुछ और personal details पूछा जायेगा और उसे भरकर आप अपना account बना ले।ये थी process linkedin इन पर account बनाने की इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से linkedin पर account बना सकते है।
लिंक्डइन उपयोग करने के फायदे Benefits
linkedin क्या है- friends,अब आप ये तो समझ ही गये होंगे अब बात करते कि linkedin उपयोग करने के benefits फायदे क्या क्या है। चलिए आपको बताते है।जैसा की आप व्यक्तियों में काफी लोग फेसबुक और Instagram पर video देखने या फोटोज को शेयर करने के लिये उसे यूज़ करते है परंतु linkedin ऐसा बिलकुल भी नहीं है लिंक्डइन उपयोग करके कोई भी अपना CAREER बना सकता है।
LINKEDIN पर बहुत सारी कम्पनिया कर्मचारी की तलाश में खाली जगह पर भर्ती करने लिये जॉब से RELATED FIRST भी डालते रहते है। और किसी लिंक्डइन यूजर द्वारा CONTACT करके नौकरी पाया जा सकता है। लिंक्डइन पर Froud Post (information) नहीं डाले जाते है बल्कि यहाँ Career, शिक्षा, स्वास्थ्य Motivational मोटिवेशनल और Inpirational से सम्बंधित पोस्ट पब्लिश किये जाते है जिससे किसी के जीवन में बदलाव आ सकता है।
🔍 Google AdSense Approval कैसे लें ?
सबसे बड़ा benefits ये है कि कोई भी Business man अपने BUSINESS MAN का प्रमोशन करके अच्छी कमाई कर सकता है। जो अगर आप एक businessman हो या digital marketing से सम्बंधित कुछ भी काम करते हो तो आपके लिये linkedin एक अच्छा मौका हो सकता है उससे आपको बहुत सहायता मिल सकता है अपने business को बढाने में इस लिये आपको linkedin उपयोग करना चाहिए।
लिंक्डइन उपयोग कैसे करते है?
जो अगर लिंक्डइन उपयोग करने की बात करे तो linkedin उपयोग करना बहुत ही सिंपल और ऑप्शनल है । दोस्तों आप बड़ी ही सरलता से linkedin उपयोग कर सकते हो। लिंक्डइन सेम दूसरे social media platform के जैसा ही उपयोग किया जाता है परंतु यहाँ कुछ भी कभी भी ऐसे कोई post नहीं डाला जा सकता है। यहाँ पर थोड़ा professionalist तरीके से पोस्ट बनाकर डाला जाता है। जो आपके business (व्यापार) या करियर से related हो जिससे अगले को उससे कुछ value मिले।
लिंक्डइन के फीचर्स (features of Likedin)
अब आइये linkedin की विशेषताएं भी जान लेते है और उससे जुडी जानकारी पर भी कुछ जानकारी हासिल कर ले। linkedin में बहुत सारे फीचर्स मिल जाते है जैसे की फेसबुक में आप फ्रेंड बनाते सेम उसी प्रकार से linkedin में My Network का option मिल जाता है। यहाँ अपने हिसाब से network में लोगो को आसानी से जोड़ सकते हो।
🔍 On Page SEO क्या है और कैसे किया जाता है ?
उसी में एक और कमाल का option मिल जाता है search bar जहा से आप किसी People, job, या content को बहुत ही आसानी खोज सकते हो। लिंक्डइन पर आप अपने profession के हिसाब से एक Resume बनाकर upload कर सकते हो और वहा आपके skill को देखकर company द्वारा हायर किया भी जा सकता है ये भी एक कमाल का फीचर है।
दोस्तों आपने क्या सीखा-
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपने यह सीखा है कि linkedin क्या है इसके फायदे क्या है और इसका उपयोग किस प्रकार किया जाता है या किन कार्यों के लिए किया जाता है। दोस्तों बुरे भरोसा है कि यह जानकारी आपके लिए बहुत सहायता पूर्ण रही होगी। दोस्तों इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ सभी सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर शेयर कीजिए। जिससे आपके दोस्तों को भी पता चले कि linked क्या है। इसके फायदे क्या है और इसका उपयोग कैसे करते हैं। तो चलिए दोस्तों आप से बहुत जल्द फिर मिलते हैं। किसी अन्य जानकारी के साथ नमस्कार धन्यवाद!