स्विफ्ट कोड क्या है और किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करें?

Swift Code है और किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करें?

नमस्कार दोस्तों कैसे हो आप स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि स्विफ्ट कोड क्या है स्विफ्ट कोड कैसे निकाला जाता है और स्विफ्ट कोड किस काम आता है दूसरे यदि आप स्विफ्ट कोड के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट को आप शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ना क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम इसी टॉपिक के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे और हम आपको किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे निकालते हैं इसका पूरा प्रोसेस बताएंगे तो दोस्तों आप हमारे साथ शुरू से लेकर अंत तक जरूर बने रहें तो चलिए दोस्तों आज के आर्टिकल को शुरू कर लेते हैं।

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं स्विफ्ट कोड क्या है और क्यों यूज़ किया जाता है तो दोस्तों सबको कॉल को यूज करने का मेन मकसद यही है कि जब हम आउट ऑफ कंट्री से पैसे रिसीव करते हैं या सेंड करते हैं तो इसके लिए आपको बैंक के स्विफ्ट कोड की जरूरत होती है तो दोस्तों चलिए हम आपको बताते हैं कि स्विफ्ट कोड क्या है और किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे निकाला जाता है और इसका यूज कब और कैसे किया जाता है।

Swift Code क्या है?

दोस्तो से स्विफ्ट कोड की जरूरत है आपको तभी पड़ेगी जब आप इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करते हैं इसका मतलब यह है कि जब आप इंडिया से कंट्री में पैसे सेंड करते हैं, यहां पर आप आउट ऑफ कंट्री से पैसे अपने बैंक अकाउंट में लेते हैं यानी कि रिसीव करते हैं तो आपको सिर्फ कपूर की जरूरत होती है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि स्विफ्ट कोड सभी बैंकों का नहीं होता है यह केवल मैन ब्रांच का होता है। लेकिन जिस बैंक का स्विफ्ट कोड होता है वह सब बैंक के से जितने भी बैंक जुड़ी होती हैं उन सभी का एक ही स्विफ्ट कोड से काम होता है, स्विफ्ट कोड 11 character का यूनिक कोड होता है जिसमें कुछ अंग्रेजी वर्णमाला के (A-Z) और इसके अलावा 0 से 9 तक कुछ अंकों भी होते हैं।

Swift Code की फुल फॉर्म क्या होती है

Security For worldwide interbank financial telecommunication international होती है।

किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करें?

दोस्तों यदि आप किसी बैंक का स्विफ्ट कोड पता करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करें.

दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।

https://www.ifscswiftcodes.com/

अब इसके बाद आप स्विफ्ट कोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

अब इसके बाद आपको अपना कंट्री सेलेक्ट करना है।

और कंट्री सेलेक्ट करने के बाद आप अपना बैंक सेलेक्ट करें और उसके बाद आप जिस स्टेट में रहते हैं उसे सेलेक्ट करें।

अब इसके बाद आपको अपना सिरी सलेक्ट करें और उसके बाद आप ब्रांच सेलेक्ट करें।

दोस्तों जैसे ही आप Country, Bank Name, State और branch आपस सेलेक्ट करेंगे तो उसके बाद आपके सामने जिसे बैंक का आपने स्विफ्ट कोड सर्च किया है उस बैंक का स्विफ्ट कोड आ जाएगा और इसके साथ ही आपको आपके बैंक की सभी इंफॉर्मेशन भी मिल जाती हैं जैसे swift code, bank name, bank address, branch, city, state, country इत्यादि।

दोस्तों इस वेबसाइट के माध्यम से आप बहुत सारी बैंकों के Swift Code Find कर सकते हैं।

Axis Bank

Bank of India (BOI)

Bank of Baroda (BOB)

Canara Bank

HDFC Bank

ICICI Bank

Indian Bank

Punjab National Bank (PNB)

State Bank of India (SBI)

union Bank of India

दोस्तों आप इसे वेबसाइट के माध्यम से इसके अलावा और भी कई बैंकों का स्विफ्ट कोड आसानी से पता कर सकते हैं, तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप समझ गए होंगे कि किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता किया जाता है और स्विफ्ट कोड कब काम आता है और स्विफ्ट कोड की फुल फॉर्म क्या होती है इन सब के बारे में आप अच्छे से समझ गए होंगे।

अगर आपके मन में कोई सवाल है कंफ्यूजन है तो आप उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें आपकी पूरी सहायता की जाएगी और इस पोस्ट को आप अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें ताकि उनको स्विफ्ट कोड पता करने में कोई परेशानी ना हो और ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी की अपडेट है सबसे पहले पाने के लिए हमारे ब्लॉग चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें धन्यवाद।

Social media Famous Hone ke Tarike 2021 

Leave a Comment